update-the-stock-market-continues-to-rise-sensex-and-nifty-slip-after-setting-a-new-record
update-the-stock-market-continues-to-rise-sensex-and-nifty-slip-after-setting-a-new-record

(अपडेट) शेयर बाजार में तेजी जारी, नया रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसले सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार मजबूती का रुझान बना हुआ है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी दोनों ने ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाया। हालांकि शीर्ष स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी मुनाफावसूली के चक्कर में कुछ फिसल भी गए लेकिन बाजार में अभी भी तेजी का रुख ही बना हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने आज 176.72 अंक की तेजी के साथ 52,477.19 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। जोरदार लिवाली के बल पर कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स ने 326.17 अंक की उछाल के साथ 52,626.64 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि इसके बाद शेयर बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स में कुछ कमजोरी भी आई लेकिन ये कमजोरी अधिक देर नहीं टिक नहीं सकी। शेयर बाजार पर एक बार फिर तेजड़िये हावी हो गए। तेजड़ियों की लिवाली शुरू होने के बाद सेंसेक्स ने एक बार फिर ऊपर की ओर छलांग लगाना शुरू कर दिया है। इस तेजी के बल पर 2 घंटे का कारोबार पूरा होते-होते सेंसेक्स ने 341.06 अंक की उछाल के साथ 52,641.53 अंक के स्तर पर पहुंच कर एक ही दिन में दूसरी बार ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना डाला। सेंसेक्स के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली भी जमकर शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स एक बार आज के टॉप लेवल से 252.54 अंक लुढ़क कर 52,388.95 अंक के स्तर तक भी आ गया। इसके बाद से ही बाजार में खरीद बिक्री का दौर जारी, जिसमें अभी तक लिवाली का रुख ही अधिक है। इसी तरह निफ्टी ने भी आज 58.70 अंक की मजबूती के साथ 15,796.45 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कुछ ही देर में निफ्टी ने भी 15,835.55 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना लिया। अभी तक के टॉप लेवल पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी भी 85.75 अंक का गोता लगाकर 15,749.80 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी तेज हो जाने के कारण निफ्टी की स्थिति में सुधार आया और अभी तक निफ्टी मजबूती के साथ ही कारोबार कर रहा है। दोपहर 1 बजे तक के कारोबार ने निफ्टी 61.20 अंक की मजबूती के साथ 15,798.95 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं सेंसेक्स 180.24 अंक की तेजी के साथ 52,480.71 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। अभी तक के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स में भी 0.75 फीसदी की तेजी है। शेयर बाजार को आज इंफोसिस, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ओएनजीसी, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयरों की खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, विप्रो, नेस्ले इंडिया और आईटीसी के शेयरों में बिकवाली के कारण दबाव भी बना हुआ है। दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 2.88 फीसदी, टीसीएस 2.27 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.1 2 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.71 फीसदी और इंफोसिस 1.62 फीसदी की मजबूती के साथ अभी तक के टॉप 5 गेनर बने हुए हैं। वहीं अडाणी पोर्ट्स 1.7 4 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.07 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.01 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.91 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 0.87 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in