Diwali Shopping में होगी भारी बचत, बस इन बातों का रखें ख्याल

Diwali Shopping Tips: इस दिवाली आप शॉपिंग पर अच्छी बचत कर सकते हैं। बस कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा। जब भी कोई बड़ा सामान लेने जाए तो उससे पहले उसकी ऑनलाइन कीमतों की जानकारी ले लें।
Diwali shopping
Diwali shoppingSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। इस दिवाली आप शॉपिंग पर अच्छी बचत कर सकते हैं। बस कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा। जब भी कोई बड़ा सामान लेने (Diwali Shopping ) जाए तो उससे पहले उसकी ऑनलाइन कीमतों की जानकारी ले लें। उस पर मिलने वाले डिस्काउंट भी पता करें, ताकि बेहतर डील मिले।

क्रेडिट कार्ड का उठाएं लाभ

ऑनलाइन या ऑफलाइन सामान खरीदने पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर भारी छूट मिलती है। इसमें कैशबैक भी मिलता है, इसलिए भुगतान करने से पहले भुगतान के किस माध्यम में अधिक छूट मिलेगी, उसका पता करें।

ज्यादा शॉपिंग पर भारी छूट

शॉपिंग वेबसाइट्स और ऑफलाइन कई स्टोर्स ऐसे ऑफर्स लेकर आते हैं, जिनमें अधिक खरीदारी करने पर भारी छूट या तोहफा मिलता है, इसलिए ऐसे ऑफरों के बारे में जानकारी हासिल करें।

छूट के प्रलोभन से बचें

इस समय हर जगह सेल चलती है। कम दाम में सामान मिलते हैं, जिस कारण लोग जरूरत से ज्यादा खरीदारी कर लेते हैं। इससे बचें और उसके लिए जरूरी है कि जिन चीजों को खरीदना है, उनकी सूची बनाएं, ताकि अधिक छूट के चक्कर में अधिक खरीदारी न कर लें।

दूसरी जगहों से कीमत जरूर पता करें

बिना ब्याज के ईएमआई पर कई सामान दिए जाते हैं। इसमें कई बार कंपनियां खेल कर देती हैं। भारी छूट या बिना ब्याज की ईएमआई पर मिलने वाले कई प्रोडक्ट के दाम पहले ही बढ़ा देते हैं। फिर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर वसूलते हैं। ऐसे में कोई भी भुगतान से पहले उस चीज की कीमत के बारे में दूसरी जगहों से जानकारी लें।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.