the-country39s-foreign-exchange-reserves-reached--592894-billion
the-country39s-foreign-exchange-reserves-reached--592894-billion

592.894 अरब डॉलर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। देश का विदेशी मुद्रा का भंडार पिछले 21 मई को समाप्त हफ्ते में 2.865 अरब डॉलर बढ़कर 592.894 अरब डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा भंडार इस बढ़ोतरी के साथ ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को इससे संबंधित आंकड़े जारी किए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 मई को समाप्त हफ्ते में 56.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 590.028 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। इससे पहले 29 जनवरी 2021 को विदेशी मुद्रा का भंडार 590.185 अरब डॉलर की ऑलटाईम हाई पर पहुंच गया था। उल्लेखनीय है कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का आरक्षित स्वर्ण भंडार 1.187 अरब डॉलर बढ़कर 36.841 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी तरह आईएमएफ में विशेष निकासी अधिकार 70 लाख डॉलर बढ़कर 1.513 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, आईएमएफ के पास देश के आरक्षित भंडार 2.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.021 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in