the-company-is-fully-cooperating-in-the-investigation-of-tax-evasion-xiaomi
the-company-is-fully-cooperating-in-the-investigation-of-tax-evasion-xiaomi

टैक्स चोरी की जांच में कंपनी पूरा सहयोग कर रही है : शाओमी

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड शाओमी से प्रवर्तन निदेशालय विदेशी मुद्रा कानूनों के कथित उल्लंघन मामले में पूछताछ कर रही है। इसको लेकर कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह भारत में संबंधित कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रही है। आईएएनएस के साथ साझा किए गए एक बयान में शाओमी ने कहा कि यह एक कानून का पालन करने वाली और जिम्मेदार कंपनी है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, हम देश के कानूनों को सर्वोपरि महत्व देते हैं। हम सभी नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं और उसी के प्रति आश्वस्त हैं। हम अधिकारियों के साथ जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। रिपोर्ट में पहले बताया गया था कि शाओमी के पूर्व भारत के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन को ईडी ने अपना बयान दर्ज करने के लिए तलब किया था। सूत्रों के मुताबिक, ईडी यह पता लगाने में जुटी है कि कंपनी के कारोबारी व्यवहार भारतीय विदेशी मुद्रा कानूनों के अनुरूप हैं या नहीं। शाओमी के अलावा कुछ अन्य चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियां भी कथित कर चोरी को लेकर भारत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के रडार पर हैं। जनवरी में देश में चीनी स्मार्टफोन निमार्ताओं के कंपनियों में छापे मारे गए थे। आयकर विभाग ने फरवरी में कथित कर चोरी के मामले में देश भर में तकनीकी समूह हुआवेई से जुड़े कई ऑफिस पर छापे मारे थे। कंपनी ने कहा था कि भारत में उसका परिचालन सभी कानूनों और विनियमों के अनुरूप है। --आईएएनएस पिंकी/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in