tesla-stops-taking-orders-for-cybertruck-in-china-and-europe
tesla-stops-taking-orders-for-cybertruck-in-china-and-europe

टेस्ला ने चीन और यूरोप में साइबरट्रक के ऑर्डर लेने बंद किए

सैन फ्रांसिस्को, 15 मई (आईएएनएस)। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने चीन और यूरोप में अपनी वेबसाइट पर साइबरट्रक के ऑर्डर लेने बंद कर दिये हैं। टेस्ला नॉर्थ ने बताया कि टेस्ला की वेबसाइट पर विजिटर्स साइन इन करके सिर्फ साबइरट्रक के अपडेट के बारे में जान पायेंगे लेकिन अब वे ऑर्डर नहीं कर पायेंगे। अभी कनाडा, अमेरिका तथा मेक्सिको में साइबरट्रक का ऑर्डर दिया जा सकता है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उनकी कंपनी अधिक मांग और डिलीवरी टाइम में देरी के कारण कुछ वाहनों के ऑर्डर लेना बंद कर सकती है। मस्क ने तब कहा था कि टेस्ला के सामने चुनौती उत्पादन की नहीं बल्कि मांग पूरी करने की है। टेस्ला का कहना है कि साइबर ट्रक का ढांचा पारंपरिक ट्रकों के मुकाबले बहुत ही सरल है। इसमें पारंपरिक ट्रकों की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत तक कम कलपुर्जे हैं। --आईएएनएस एकेएस/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in