tata-power-shares-fall-over-five-per-cent-under-pressure-from-profit-booking
tata-power-shares-fall-over-five-per-cent-under-pressure-from-profit-booking

मुनाफावसूली के दबाव में टाटा पावर के शेयर पांच फीसदी से अधिक लुढ़के

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। मुनाफावसूली के दबाव में टाटा पावर के शेयरों के दाम सोमवार को करीब छह फीसदी टूट गये। बीएसई में अपराह्न् तीन बजे के करीब कंपनी के शेयरों के दाम 5.62 प्रतिशत फिसलकर 257.70 रुपये प्रति शेयर पर आ गये। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों की कीमत 269.30 रुपये प्रति शेयर थी। दरअसल टाटा पावर की अनुषंगी इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल ने चार हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने ब्लैकरॉक रिएल एसेट की अगुवाई वाली कंसर्टियम से यह पूंजी जुटाई है। कंपनी यह पूंजी अपने विस्तार में इस्तेमाल करेगी। यह देश की बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में शामिल है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in