सन फार्मा 25 करोड़ रुपये की दवाइयां और सैनिटाइजर मुहैया करायेगी
सन फार्मा 25 करोड़ रुपये की दवाइयां और सैनिटाइजर मुहैया करायेगी

सन फार्मा 25 करोड़ रुपये की दवाइयां और सैनिटाइजर मुहैया करायेगी

सन फार्मा 25 करोड़ रुपये की दवाइयां और सैनिटाइजर मुहैया करायेगी नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 25 करोड़ रुपये की दवाइयां और सैनिटाइजर देने की घोषणा की है। कंपनी ने शनिवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि इस देशव्यापी लड़ाई हम अपनी ओर से हाइड्रोक्लोरोक्विटन (एचसीक्यूएस) एजिथ्रोमाइसिन और अन्य संबंधित दवाइयां तथा सैनिटाइजर उपलब्ध कराएंगे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा कोविड-19 पर गठित राष्ट्रीय कार्यबल ने अधिक जोखिम वाली आबादी को संक्रमण से बचाव के लिए एचसीक्यूएस का ‘रोगनिरोधक’ के रूप में इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। सनफार्मा ने इस महामारी से बचाव के लिए काम कर रहे चिकित्सकों और अन्य लोगों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उसने अपने विनिर्माण संयंत्र में बेहतर गुणवत्ता के हैंड सैनिटाइजर के उत्पादन की विशेष व्यवस्था की है। कंपनी ने कहा कि ये सैनिटाइजर स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को उपलब्ध कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है। जिसका मुख्यालय मुम्बई, महाराष्ट्र में है। यह कंपनी मुख्य रूप से भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में फार्मास्युटिकल फॉर्मुलेशन और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री बनाती और बेचती है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in