stoppage-of-production-at-car-plants-a-matter-of-great-concern-panneerselvam
stoppage-of-production-at-car-plants-a-matter-of-great-concern-panneerselvam

कार संयंत्रों में उत्पादन का रूकना बड़ी चिंता की बात: पन्नीरसेल्वम

चेन्नई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने शनिवार को कहा कि राज्य के दो कार निर्माण संयंत्र में काम का रूकना बड़ी चिंता की बात है। तमिलनाडु में फोर्ड मोटर कंपनी ने अपने संयंत्र को बंद करने की घोषणा की है। उसके बाद अब निसान मोटर इंडिया ने भी अपने डैटसन मॉडल की कार का उत्पादन बंद करने की घोषणा की है। निसान ने कहा है कि वह ग्राहकों को डैटसन के कलपुर्जे और वारंटी सपोर्ट देना जारी रखेगा। रेनो और निसान का संयुक्त उपक्रम रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई के पास रेनो इंडिया और निसान मोटर इंडिया के लिये कार निर्मित करता है। निसान मोटर इंडिया ने डैटसन मॉडल से पहले भी कई मॉडल जैसे माइक्रा, इवालिया, टरेनो आदि का उत्पादन बंद किया है। संयुक्त उपक्रम के संयंत्र के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि यहां सन्नी मॉडल की कारें निर्यात के लिये उत्पादित की जा रही हैं, घरेलू बाजार के लिये नहीं। अधिकारियों के मुताबिक इस संयंत्र में निसान की मैग्नाइट और किक मॉडल तथा रेनो की क्वि ड, ट्राइबर तथा काइजर मॉडल की कारें निर्मित होती हैं। उन्होंने बताया कि मैग्नाइट की मांग अच्छी है लेकिन चिप की किल्लत से उत्पादन प्रभावित है। रेनो ने रूस स्थित संयंत्र में उत्पादन बंद करने की घोषणा की है लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसका लाभ भारतीय संयंत्र को मिल पायेगा या नहीं। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in