Share Market Opening: शेयर बाजार में गिरावाट जारी, इतने अंक गिरकर खुले सेंसेक्स और निफ्टी
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत बुधवार को कमजोरी के साथ हुई है। प्री-मार्केट कारोबार में BSE सेंसेक्स 20 अंक की कमजोरी पर 65925 लेवल पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 27 अंक गिरकर 19637 लेवल पर कारोबार कर रहा था। गिफ्ट निफ्टी 5 अंक ऊपर कामकाज कर रहा था। इससे संकेत मिल रहे थे कि शेयर बाजार के कामकाज में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
मंगलवार को मामूली तेजी पर बंद हुए थे घरेलू बाजार
घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को वैश्विक संकेतों की वजह से उतार-चढ़ाव का सामना कर आखिर में मामूली तेजी पर बंद होने में सफल रहे थे। बुधवार को शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में कमजोरी दर्ज हुई। सुबह 9:15 बजे बीएसई सेंसेक्स 137 अंक गिरकर 65807 लेवल पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में 36 अंकों की कमजोरी थी। यह 19628 लेवल पर कारोबार कर रहा था।
इन शेयरों में दिखी तेजी और गिरावट
आज डॉ. रेड्डीज लैब्स,सिप्ला, एलटीआई माइंडट्री, डिवीज लैब के शेयर में तेजी दिखी। शुरुआती कारोबार में कमजोरी दिखाने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व आई के शेयर थे।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in