stock-market-continues-to-boom-nifty-records-all-time-high
stock-market-continues-to-boom-nifty-records-all-time-high

शेयर बाजार में तेजी जारी, निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया

नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है। पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण आज लगातार पांचवें दिन भी शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 266.05 अंक की उछाल के साथ 51,381.27 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.35 अंक चढ़कर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाते हुए 15,421.20 अंक के स्तर पर खुला। आज का कारोबार शुरू होते ही पिछले दो कारोबारी दिनों की तरह एक बार फिर मंदडियों ने हावी होने की कोशिश की। जिसके कारण बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स शुरुआती दस मिनट में ही गिरकर 51,298.89 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद तेजड़ियों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया। जिसके कारण खरीदारी के जोर से सेंसेक्स एक बार फिर 51,477.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद से बाजार में कभी लिवाली का जोर चल रहा है, तो कभी बिकवाली का दबाव बन रहा है। लेकिन कुल मिलाकर अभी तक के कारोबार में तेजी का ही रुख ज्यादा नजर आ रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी आज 83.35 अंक की उछाल के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 15,421.20 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बिकवाली के दवाब में निफ्टी भी एक बार गिरकर 15,405.45 के स्तर पर पहुंचा। लेकिन इस स्तर पर पहुंचने के बाद शुरू हुई लिवाली ने निफ्टी में भी पर लगा दिया। जिसके कारण निफ्टी उछल कर 15,455.55 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। फिलहाल शेयर बाजार में चल रही खरीद बिक्री के कारण लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। सुबह करीब डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद 10.45 बजे सेंसेक्स 269.75 अंक की उछाल के साथ 51,384.97 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी भी 91.40 अंक की तेजी के साथ 15,429.25 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। अभीतक के कारोबार में शेयर बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है। बाजार में पूरी तरह से तेजड़िये हावी हैं। निफ्टी के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों में लगातार मजबूती बनी हुई है। आज के कारोबार में शेयर बाजार को लगातार मेटल कंपनियों के शेयरों में आई तेजी का सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। इसी तरह एनर्जी सेक्टर भी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लगातार तेजी बनाए हुए हैं। वहीं सिप्ला, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर गिरावट का रुख दिखा रहे हैं। आज के शुरुआती कारोबार में रेडिंग्टन इंडिया लिमिटेड के शेयर ने 20 फीसदी की जबरदस्त छलांग लगाई है। ये शेयर कल 183.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था, लेकिन आज ये 219.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। अभीतक के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.4 फीसदी, टाटा स्टील 2.7 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.54 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.85 फीसदी और बीपीसीएल 1.72 फीसदी की तेजी के साथ टॉप 5 गेनर की लिस्ट में बने हुए हैं। वही दिग्गज कंपनियों में से सनफार्मा इंडस्ट्रीज 2.89 फीसदी, विप्रो 1.39 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्री 1.09 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1 फीसदी और टाइटन कंपनी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप 5 लूजर्स की लिस्ट में अपना स्थान बनाए हुए हैं। एशिया के अन्य शेयर बाजारों में भी आज कमोबेश बढ़त की स्थिति बनी हुई है। जापान का निक्केई इंडेक्स 614 अंक की उछाल के साथ 29,164 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 168 अंक की तेजी के साथ 29,281 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।0 कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 24 अंक की बढ़त के साथ 3,190 अंक के स्तर पर आ गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स 78 अंक की तेजी के साथ 7,422 अंक अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सिर्फ चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स अभी 4 अंक की मामूली कमजोरी दिखाते हुए 3,604 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in