spacex-launches-48-new-starlink-satellites
spacex-launches-48-new-starlink-satellites

स्पेसएक्स ने 48 नये स्टारलिंक उपग्रह को किया लांच

सैन फ्रांसिस्को, 10 मार्च (आईएएनएस)। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने 48 नये स्टारलिंक उपग्रह को लांच किया है। कंपनी ने बताया कि इन उपग्रहों को बुधवार को फ्लोरिडा के केप कैनवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से फाल्कन 9 रॉकेट के जरिये लांच किया गया था। मस्क ने ट्वीट करके कहा कि 48 नये स्टारलिंक सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में पहुंचे। कंपनी 2019 से 2,000 से अधिक स्टारलिंक उपग्रह को लांच कर चुकी है। कंपनी को 12,000 स्टारलिंक सैटेलाइट लाचं करने की अनुमति प्राप्त है और उसने 30,000 उपग्रहों को लांच करने की अनुमति मांगी है। --आईएएनएस एकेएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.