
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। घरेलू शेयर बाजार लगातार तीन दिन बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद आज सुस्त है। सेंसेक्स और निफ्टी मिले-जुले कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स हरे निशान में खुला है। निफ्टी मामूली फिसलकर खुला है। बैंक निफ्टी में 170 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिख रही। 43500 के नीचे ट्रेड पर है। बीएसई का सेंसेक्स 62.6 अंकों की मामूली तेजी के साथ 65021 के लेवल पर खुला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8 अंक फिसलकर 19404 पर खुला है।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के शेयरों में 30 में से 13 शेयरों में तेजी से 17 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार दिख रहा। बढ़त वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 1.67 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.91 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.48 फीसदी तो एनटीपीसी में 0.42 फीसदी की मजबूती है। सन फार्मा में 0.40 फीसदी की वृद्धि है।
निफ्टी की कैसी है तस्वीर
निफ्टी के शेयरों में 50 में से 23 शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे। 27 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा। टॉप गेनर्स में बजाज फिनसर्व, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, ओएनजीसी, सिप्ला और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी है।
इन सेक्टर्स में तेजी और गिरावट
आईटी, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस के शेयरों में तेजी से कारोबार कर रहा। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी, मीडिया और एफएमसीजी सेक्टर में गिरावट दिख रही।
प्री-ओपनिंग में बाजार कैसा रहा?
आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 38 अंक चढ़कर 64996 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी 6.45 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 19405 पर कारोबार कर रहा था।
कल कैसी थी क्लोजिंग?
बीएसई (BSE) सेंसेक्स सोमवार को 594.91 अंक यानी 0.92 फीसदी बढ़त के साथ 64958 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 181 अंकों की वृद्धि के साथ 19412 पर बंद हुआ था।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in