शेयर बाजार की आज की ओपनिंग।
शेयर बाजार की आज की ओपनिंग। रफ्तार।

Share Market Opening: शेयर बाजार में मामूली तेजी, आज अपनाएं वेट एंड वॉच की रणनीति

Today Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार की चाल आज मिलीजुली दिख रही। सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों में तेजी है।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। घरेलू शेयर बाजार की चाल आज मिलीजुली दिख रही। सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों में तेजी है। भारतीय सेंटीमेंट को चीन के नंबर्स के आधार पर मजबूती मिल सकती है। बाजार की चाल को देखकर लग रहा कि आज वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाना सही रहेगा।

बाजार की ओपनिंग कैसी रही

बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 45.65 अंक की बढ़त के साथ 66473 लेवल पर खुला। एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 9 अंक इजाफा के साथ 19820 लेवल पर खुला है। प्री-ओपनिंग में ही बाजार में मिलाजुला ट्रेड दिखा था। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex)32 अंक बढ़कर 6640 लेवल पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी (Nifty) गिरावट के कारण निचले दायरे में दिखा। एनसई का निफ्टी 121 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 19690 लेवल पर था।

इन कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होंगे

आज दर्जन भर कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए जाने हैं। इनमें Wipro, LTIMindtree, Bajaj Auto, IndusInd Bank, Polycab India, ICICI Lombard General Insurance, Astral, Bandhan Bank, Persistent Systems, Oracle Financial Services Software, Zee Entertainment Enterprises, IIFL Finance, UTI Asset Management, Titagarh Rail Systems, Shoppers Stop, Tips Industries, SG Finserve, Heritage Foods, RPG Life Sciences, 5paisa Capital आदि कंपनियां शामिल हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.