sensex-down-575-points-nifty-slips-168-points
sensex-down-575-points-nifty-slips-168-points

सेंसेक्स 575 अंक लुढ़का, निफ्टी 168 अंक फिसला

नयी दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार भी गुरुवार को लाल निशान में बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 575.46 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,034.95 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 168.10 अंक यानी 0.94 प्रतिशत लुढ़ककर 17,639.55 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक पर निवेशकों की नजरें टिकी हैं। शुक्रवार की सुबह बैठक के नतीजे जारी होंगे। उन्होंने बताया कि धातु, बिजली और तेल एवं गैस जैसे बड़े क्षेत्रों के सूचकांक में आयी गिरावट के कारण बाजार दबाव में रहा है। छोटी और मंझोली कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही। विनोद नायर ने कहा कि अगर मौद्रिक समिति की घोषणायें बाजार के अनुकूल रहेंगी यानी ब्याज दर को यथावत रखने का निर्णय लिया जाये, महंगाई के पूर्वानुमान में हल्का बदलाव हो और आर्थिक परिदृश्य के बेहतर रहने के संकेत हों तो बाजार में सुधार हो सकता है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in