second-series-of-sovereign-gold-bond-price-at-rs-4842-per-gram
second-series-of-sovereign-gold-bond-price-at-rs-4842-per-gram

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज की कीमत 4,842 रुपये प्रति ग्राम

-आरबीआई ने कीमत किया तय, 24 से 28 मई तक निवेश का अवसर नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज की कीमत तय कर दी है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरिज की कीमत 4,842 रुपये प्रति ग्राम तय की है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज के तहत इसकी खरीददारी 24 से 28 मई, 2021 के बीच की जा सकेगी। बॉन्ड की दूसरी सीरिज 01 जून, 2021 को जारी किए जाएंगे। रिजर्व बैंक ने बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,842 रुपये प्रति ग्राम रखा है।रिजर्व बैंक ने भारत सरकार के परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये प्रति ग्राम छूट देने का फैसला लिया है, जो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल माध्यम से भुगतान करेंगे। ऐसे निवेशकों के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,792 रुपये प्रति ग्राम होगा। उल्लेखनीय है कि सॉवरेन गोल्ड में निवेशक एक ग्राम के गुणांक (मल्टीप्लाई) में निवेश कर सकते हैं। इसको सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, डाकघरों और स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) तथा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के से खरीदा जा सकेगा। भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम नवंबर 2015 में शुरू की थी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in