IndusInd Bank में SBI खरीदेगी 9.99 फीसदी हिस्सेदारी, शेयरों में हलचल

Share of IndusInd Bank : इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की म्यूचुअल फंड शाखा 9.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंजूरी दी है।
एसबीआई और इंडसइंड बैंक, जिनके बीच बिजनेस डील फाइनल हुई है।
एसबीआई और इंडसइंड बैंक, जिनके बीच बिजनेस डील फाइनल हुई है। रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की म्यूचुअल फंड शाखा 9.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंजूरी दी है। केंद्रीय बैंक ने 11 अक्टूबर को मंजूरी दी। बताया गया कि अधिग्रहण पूरा होने के बाद SBIMF के IndusInd Bank के वोटिंग राइट्स में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी। बता दें SBIMF एक जॉइंट वेंचर है। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और फ्रांस के AMUNDI की हिस्सेदारी है।

RBI की कुछ शर्तें भी

इंडसइंड बैंक ने एक्सचेंजों को बताया कि SBIMF को RBI ने एक साल की अवधि में यानी 10 अक्टूबर 2024 तक बैंक में शेयर होल्डिंग हासिल करने की सलाह दी है। RBI ने SBIMF को यह तय करने के लिए कहा कि बैंक में उसकी कुल हिस्सेदारी भुगतान की गई शेयर पूंजी या वोटिंग राइट्स के 9.99 प्रतिशत से अधिक न हो।

15.63 फीसदी से घटकर 15.22 फीसदी होल्डिंग

इंडसइंड बैंक में जून 2023 तिमाही में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग 15.63 फीसदी से कम होकर 15.22 फीसदी हो गई है। बता दें इसके पहले रिजर्व बैंक ने मई में SBIMF को भारत के बड़े बैंक HDFC Bank में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी दी थी। बैंक ने SBIMF को यह सलाह दी थी कि वह अधिग्रहण को छह महीने में पूरा करे।

IndusInd Bank के शेयरों में गिरावट

RBI से मंजूरी के बाद इंडसइंड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक का शेयर कल 11 अक्टूबर को NSE पर 0.074 फीसदी की गिरावट के बाद 1419.50 रुपए पर बंद हुआ था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.