sbi-invests-in-leading-digital-payments-firm-cashfree
sbi-invests-in-leading-digital-payments-firm-cashfree

एसबीआई ने अग्रणी डिजिटल पेमेंट्स फर्म कैशफ्री में निवेश किया

बेंगलुरू, 7 जून (आईएएनएस)। भारत की अग्रणी डिजिटल पेमेंट्स एवं बैंकिंग टेक्नॉलॉजी कंपनी-कैशफ्री ने सोमवार को घोषणा की कि भारत के सबसे बड़े ऋणदाता-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने उनके संगठन में निवेश किया है। इस कदम से भुगतान के डिजिटल माध्यम को बढ़ावा देने के उनके साझा उद्देश्य को बल मिलता है। निवेश कितने का है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। भुगतान की अभिनवता के नेतृत्वकारी भूमिका निभाते हुए, कैशफ्री एक फुल स्टैक पेमेंट्स सॉल्यूशंस प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जिससे भारत एवं विश्व में आगे बढ़ते हुए 100,000 से ज्यादा व्यवसाय एक सरल इंटीग्रेशन द्वारा ऑनलाईन भुगतान देने व स्वीकार करने में समर्थ बनते हैं। मौजूदा समय में भारत में अग्रणी पेमेंट सर्विस प्रदाताओं में से एक, कैशफ्री हर साल 20 अरबा अमेरिकी डॉलर के विनिमय करता है। कैशफ्री के उत्पादों का इस्तेमाल भारत के अलावा आठ देशों में होता है, जिनमें अमेरिका, कनाडा एवं यूएई भी हैं। आकाश सिन्हा, को-फाउंडर एवं सीईओ, कैशफ्री ने कहा, हम देश के भरोसेमंद एवं अग्रणी ऋणदाता एसबीआई के साथ अपनी साझेदारी के लिए बहुत उत्साहित हैं। भारत के सबसे बड़े बैंक द्वारा निवेश कैशफ्री की अभिनवता एवं जिस तरह से हम अपने भुगतान के व्यवसाय को मजबूत कर रहे हैं, उसमें उनके भरोसे को प्रदर्शित करता है। इससे एक ऐसा भुगतान का परिवेश बनाने में कैशफ्री की भूमिका प्रदर्शित होती है, जो भुगतान स्वीकार करने एवं व्यवसाय बढ़ाने के लिए भुगतान करने का सबसे तीव्र एवं आसान तरीका संभव बनाए। जैसे जैसे हम अर्थव्यवस्था को डिजिटाईज कर रहे हैं, वैसे वैसे हम समता, पारदर्शिता लाने और भारतीय व्यवसायों के बीच डिजिटल विनिमय के टर्नअराउंड टाईम को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह निवेश हमारी विकास की रणनीति के अनुरूप है और हम ग्राहकों के अनुभव एवं उत्पाद की अभिनवता पर केंद्रित रहना जारी रखेंगे। भुगतान में अग्रणी, पेपॉल द्वारा इन्क्यूबेटेड, कैशफ्री को एपिस पार्टनर्स, स्माईलगेट एवं वाई कॉम्बिनेटर का आधार प्राप्त है। कैशफ्री का इस्तेमाल जोमैटो, क्रेड, नाईका, डेल्हिवरी, एको, शेल आदि व्यवसाय भुगतान की विभिन्न व्यवसायिक जरूरतों जैसे ईकॉमर्स भुगतान कलेक्शन, वेंडर के भुगतान, मार्केटप्लेस के बंदोबस्त के लिए करते हैं। --आईएएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in