sanjeev-kapoor-appointed-as-the-ceo-of-jet-airways
sanjeev-kapoor-appointed-as-the-ceo-of-jet-airways

जेट एयरवेज के सीईओ बने संजीव कपूर

नयी दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट के मौजूदा अध्यक्ष संजीव कपूर को विमानन कंपनी जेट एयरवेज का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। संजीव कपूर इससे पहले स्पाइस जेट, गो एयर और विस्तारा एयरलाइंस में अपनी सेवायें दे चुके हैं। जेट एयरवेज के सीईओ के रूप में उनकी नियुक्ति चार अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी। दिवालिया घोषित हो चुके जेट एयरवेज की विमानन सेवा पिछले तीन साल से बंद है। राष्ट्रीय कंपनी कानून अधिकरण की मुम्बई शाखा के आदेश पर जेट एयरवेज के नया प्रवत्र्तक जालान कैलरॉक कंसर्टियम है। जालान कैलरॉक कंसर्टियम अब जेट एयरवेज की सेवायें दोबारा शुरू करने की तैयारी में है। इसी वजह से कुछ दिनों पहले उसने श्रीलंका एयरलाइंस के सीईओ विपुल गुनतिलक को जेट एयरवेज का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया था और अब संजीव कपूर को उसने विमानन कंपनी की कमान सौंप दी है। विमानन क्षेत्र में संजीव कपूर की अपनी अलग पहचान है। विस्तारा में मुख्य रणनीतिक एवं वाणिज्यिक अधिकारी के पद पर रहते हुये संजीव कपूर ने 2016 से 2019 के बीच कंपनी को नयी ऊंचाई पर ले गये। उनके कार्यकाल के दौरान विस्तारा के उड़ानों की संख्या में कई गुणा इजाफा हुआ। कंसर्टियम के मुख्य पार्टनर मुरारी लाल जालान ने कहा, मुझे भरोसा है कि संजीव कपूर जेट एयरवेज की कमान संभल पायेंगे और इसे देश की सबसे पसंदीदा विमानन कंपनी बनायेंगे। वह एक पेशेवर हैं और उनमें टीम बनाने की अपूर्व क्षमता है। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से मानव संपदा में निवेश करने में विश्वास करता हूं और सीईओ के रूप में संजीव और सीएफओ के रूप में विपुल के होने से, मुझे भरोसा है कि जेट एयरवेज पुरानी ख्याति वापस हासिल करेगा और लोगों की उम्मीदों के परे जायेगा। संजीव कपूर ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि वह जेट एयरवेज को दोबारा स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिये तैयार हैं। --आईएएनएस एकेएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in