retail-inflation-reached-779-percent-in-the-month-of-april
retail-inflation-reached-779-percent-in-the-month-of-april

अप्रैल महीने में 7.79 प्रतिशत पर पहुंची खुदरा महंगाई दर

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर 7.79 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। सरकार की ओर से गुरुवार को जारी डेटा से पता चलता है कि अप्रैल में भी उपभोक्ता कीमतें उच्च स्तर पर रही हैं। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर लगातार चौथे महीने आरबीआई की निर्धारित सीमा से अधिक रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर बढ़कर 7.79 प्रतिशत पर जा पहुंची है। बता दें कि अप्रैल में खाने-पीने के सामानों में भी काफी तेजी आई है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in