renowned-industrialist-rahul-bajaj-passes-away-lead-1
बाज़ार
जाने-माने उद्योगपति राहुल बजाज का निधन (लीड-1)
पुणे (महाराष्ट्र), 12 फरवरी (आईएएनएस)। प्रसिद्ध उद्योगपति और बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का लंबी बीमारी के बाद पुणे में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। 1938 में कोलकाता में जन्मे बजाज लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें शनिवार को दोपहर करीब 2.30 बजे अंतिम सांस ली। राहुल बजाज राज्यसभा सांसद भी रहे और उन्हें 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है। वे बजाज समूह से जुड़े थे। राहुल बजाज ने पांच दशकों में बजाज समूह को उसकी बुलंदियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बजाज ने 1965 में बजाज समूह का कार्यभार संभाला था और उनके नेतृत्व के दौरान, समूह उपमहाद्वीप में सबसे बड़े समूहों में से एक बनकर उभरा। --आईएएनएस एकेके/एएनएम