रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, बनी 14 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, बनी 14 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, बनी 14 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी

नई दिल्ली 24 जुलाई (हि.स.). मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है। आज आरआईएल का बाजार पूंजीकरण कारोबार के दौरान 14 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार निकल गया। इसी के साथ ही कंपनी ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। कंपनी के शेयरों में तेजी के चलते उसने इस मुकाम को हासिल किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ऐसा करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर चार फीसदी की बढ़त के साथ अपने अभी तक के सबसे ज्यादा उच्च स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 4.47 फीसदी की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 2,149.90 रुपये पर पहुंच गया। तो वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर 4.32 फीसदी की बढ़त के साथ 2,149.70 रुपये पर पहुंच गया। इससे बीएसई में कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13,54,033.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस के शेयर ने एक हफ्ते में 16 फीसदी, एक महीने में 24 फीसदी, तीन महीने में 57 फीसदी, 9 महीने में 55 फीसदी और एक साल में 70 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट यहां देखें (1) रिलायंस इंडस्ट्रीज- मार्केट कैप-14.40 लाख करोड़ रुपये (2) टीसीएस (टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस)- मार्केट कैप-8 लाख करोड़ रुपये (3) एचडीएफसी बैंक- मार्केट कैप-6 लाख करोड़ रुपये (4) हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड- मार्केट कैप-5 लाख करोड़ रुपये (5) इन्फोसिस- मार्केट कैप-3.90 लाख करोड़ रुपये (6) एचडीएफसी लिमिटेड- मार्केट कैप-3.20 लाख करोड़ रुपये (7) भारती एयरटेल- मार्केट कैप-3 लाख करोड़ रुपये (8) कोटक महिंद्रा बैंक- मार्केट कैप-2.67 लाख करोड़ रुपये (9) इंडियन टोबैको कंपनी-मार्केट कैप-2.44 लाख करोड़ रुपये (10) आईसीआईसीआई बैंक – मार्केट कैप-2.30 लाख करोड़ रुपये हिंदुस्थान समाचार / प्रज्ञा शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in