Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग; Nifty ऐतिहासिक लेवल पर बंद, जानें कौन शेयर चढ़े

Share Market Closing Bell: शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहा। मार्केट की शुरुआत और अंत बढ़त के साथ हुई। निफ्टी और सेंसेक्स ने ऐतिहासिक हाई लेवल को छुआ।
शेयर बाजार।
शेयर बाजार।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार : सेंसेक्स और निफ्टी की आज रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। निफ्टी पहली बार 22500 के पार बंद हुआ। HDFC Bank की चौथी तिमाही के अपडेट ने बाजार में जोश भरा। आईटी, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। फार्मा, मेटल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। वैसे, तेल-गैस, PSE, इंफ्रा शेयरों पर दबाव बना रहा। FMCG,एनर्जी इंडेक्स गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स 351 अंकों की बढ़त के साथ 74,228 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी 80.00 अंक चढ़कर 22,514.70 पर बंद हुआ। आज 2342 शेयर बढ़े और 1361 शेयर गिरे हैं। वहीं, 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा।

HDFC BANK का शेयर होल्डिंग पैटर्न आउट

HDFC BANK का मार्च का शेयर होल्डिंग पैटर्न आउट हो चुका है। बैंक में FIIs शेयर होल्डिंग 52.71 प्रतिशत से कम होकर 48.23 प्रतिशत पर आ गई है। FIIs शेयर होल्डिंग 4.45 प्रतिशत गिरी है। HDFC BK में MSCI का वेटेज बढ़ने का रास्ता साफ हो गया। शेयर में $200 Cr की MSCI खरीदारी संभव हो गई है।

तेजी के दौरान में निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में कमजोरी

शेयर बाजार की तेजी के दौर में निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई। निफ्टी फार्मा भी करीब-करीब फ्लैट बंद हुआ। निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक, निफ्टी आईटी, बीएसई स्मॉल कैप, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में तेजी रही।

बाजार के टॉप गेनर और लूजर

शेयर बाजार के टॉप गैनरों में एचडीएफसी बैंक, आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाइटन, टेक महिंद्रा, एलटीआई माइंडट्री, डिवीज लैब के शेयर रहे। टॉप लूजरों में अडानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, ओएनजीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल, श्रीराम फाइनेंस और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल थे।

मल्टीबैगर रिटर्न वाले शेयर

निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों में सर्वोटेक पावर, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स, डीपी वायर्स, बंधन बैंक, साउथ इंडियन बैंक, एलआईसी, स्पाइसजेट, इरेडा, पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में तेजी दिखी। वहीं, आईटीसी, पेटीएम, गेल इंडिया, बीसीएल इंडस्ट्रीज, इंडियन ऑयल, गल्फ ऑयल, कजरिया सेरेमिक्स के शेयर कमजोरी पर बंद हुए।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in