pvr-and-m3m-tie-up-to-build-8-screen-multiplex-in-gurugram
pvr-and-m3m-tie-up-to-build-8-screen-multiplex-in-gurugram

गुरुग्राम में 8-स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को बनाने के लिए पीवीआर और एम3एम के बीच करार

नयी दिल्ली , 4 फरवरी (आईएएनएस)। मूवी थियेटर कंपनी पीवीआर ने शुक्रवार को रियल एस्टेट कंपनी एम3एम के साथ गुरुग्राम में 8-स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स बनाने के लिए करार किया। गुरुग्राम के 65 ऐवून्य में एम3एम का लग्जरियस प्रोजेक्ट तैयार हुआ है। यह गोल्फ कोर्स रोड पर है। यह 14 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें एक मिलियन वर्गफुट रिटेल स्पेस है। पीवीआर के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव बिजली ने बताया कि कंपनी की विस्तार नीति के तहत गुरुग्राम में 8-स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को बनाने की योजना थी। इसके लिए एम3एम के 65एवेन्यू के आर्किटेक्च र और डिजाइन तथा लोकेशन हमें बहुत अच्छी लगी। गौरतलब है कि 1997 में स्थापित पीवीआर के भारत और श्रीलंका के 71 शहरों में 176 थियेटर हैं, जहां 846 स्क्रीन पर मूवी दिखायी जाती है। इन सभी मूवी थियेटर में कुल मिलाकर करीब 1.82 लाख सीट हैं। एम3एम की 65 एवेन्यू परियोजना के रिटेल स्पेस के लिए पीवीआर के अलावा रिलायंस ट्रेंड, बीकानेर, पैंटालून, मैक्स फैशन, डेरिका, मस्तीजोन, स्मैश और होमटाउन ने भी करार किया है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in