procter-and-gable-gave-5-crores-for-vaccination-in-mp
procter-and-gable-gave-5-crores-for-vaccination-in-mp

मप्र में टीकाकरण के लिए प्रॉक्टर एंड गैबल ने दिए 5 करोड़

भोपाल, 3 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में हर तरफ से हाथ बढ़ रहे हैं, कोई मरीजों की मदद कर रहा है तो कोई जरुरतमंदों को सहयोग करने में लगा है। इसी तरह टीकाकरण अभियान में भी मदद का दौर जारी है। प्रॉक्टर एंड गैम्बल होम प्रॉक्र प्राइवेट लिमिटेड ने पांच करोड़ रुपये की राशि दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को आज प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए प्रॉक्टर एंड गैम्बल होम प्रॉक्टर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री निवास में पांच करोड़ रुपए का चेक भेंट किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान को प्रॉक्टर एंड गैम्बल की ओर से प्लांट मैनेजर माहिम अग्रवाल और सीनियर मैनेजर संजय सिंह ने यह चेक भेंट किया। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in