RIL के Board में आकाश, ईशा और अनंत अंबानी की जगह पक्की, जानिए मुकेश अंबानी के किस संतान को कितने वोट मिले

RIL Board: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बोर्ड में अंबानी परिवार की नई पीढ़ी की जगह पक्की हो गई है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है।
मुकेश अंबानी और उनकी तीनों संतानें।
मुकेश अंबानी और उनकी तीनों संतानें। रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बोर्ड में अंबानी परिवार की नई पीढ़ी की जगह पक्की हो गई है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शेयरधारकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल (Board of Directors) में आकाश अंबानी (Akash Ambani), ईशा अंबानी (Isha Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

ईशा और आकाश को मिले बराबर वोट

कंपनी ने बताया कि प्रस्ताव डाक मतपत्र के जरिए पारित किए गए। 32 वर्षीय जुड़वां ईशा और आकाश को रिलायंस बोर्ड में नियुक्त होने के लिए 98 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं। 28 वर्षीय अनंत को 92.75 प्रतिशत वोट हासिल हुए।

आकाश को पिछले साल ही चेयरमैन बनाने का रास्ता हुआ था साफ

दिग्गज उद्योगपति 66 वर्षीय मुकेश अंबानी ने पिछले साल बड़े बेटे आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ किया था। वैसे, अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स के चेयरमैन रहे। इसके अंतर्गत रिलायंस जियो इन्फोकॉम आती है। आकाश की जुड़वां बहन 31 वर्षीय ईशा को रिलायंस रिटेल और छोटे बेटे अनंत को नए ऊर्जा कारोबार के लिए चुना गया।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.