petrol-diesel-prices-continue-to-rise-petrol-in-delhi-crosses-93
petrol-diesel-prices-continue-to-rise-petrol-in-delhi-crosses-93

पेट्रोल डीजल की कीमतों में तेजी जारी, दिल्ली में पेट्रोल 93 के पार

नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दो दिन राहत देने के बाद एक बार फिर आज पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर दी। इस बढ़ोतरी के बाद देश भर के अलग अलग राज्यों में वैट की दर के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 15 से 31 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो गई है। आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 93 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया। आज दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे बढ़कर 93.04 रुपये और डीजल 29 पैसे बढ़कर 83.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 99.32 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। वहीं डीजल 91 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार करके 91.01 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 94.71 रुपये और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में आज की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 93 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया। आज कोलकाता में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.64 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 101 रुपये और डीजल 92 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया है। भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 101.11 रुपये और डीजल की कीमत 92.21 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 90.72 रुपये और डीजल 84.18 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। बेंगलुरु में पेट्रोल 96.14 रुपये और डीजल 88.84 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। आज की बढ़ोतरी ने के बाद बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 95.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल 89 रुपये के स्तर को पार करके 89.05 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। झारखंड की राजधानी रांची में भी पेट्रोल महंगा होकर 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 88.50 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। इसी तरह राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 100 रुपये के स्तर के पास पहुंच गया है। यहां पेट्रोल प्रति लीटर 99.50 रुपये के भाव पर बिक रहा है, जबकि और डीजल 92.49 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है। सरकारी तेल कंपनियां इस महीने अभी तक 11 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं। इसकी वजह से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी तक प्रति लीटर 2.64 रुपये और डीजल प्रति लीटर 3.07 रुपये महंगा हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in