Share Market में हाहाकार; 80 हजार करोड़ रुपए डूबे, BSE में गिरावट तो NSE चढ़ा

Stock Market Opening: शेयर बाजार के लिए आज का दिन अच्छा साबित नहीं हो रहा है। बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। कल की अपेक्षा मार्केट कैप में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
शेयर बाजार की ओपनिंग अपडेट।
शेयर बाजार की ओपनिंग अपडेट।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। घरेलू शेयर बाजार खुलते ही गिरावट के दायरे में फिसल गया। मेटल शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है। सेंसेक्स और निफ्टी के टॉप गेनरों में मेटल स्टॉक्स का दबदबा बना है। बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 146.68 अंक गिरकर 73757 लेवल पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई का निफ्टी 67.60 अंक बढ़कर 22385 लेवल पर खुला है।

1 दिन पहले 3,95,58,390.79 करोड़ रुपए था मार्केट कैप

दरअसल, स्मॉलकैप शेयर बाजार को उबारने की कोशिश कर रहे, लेकिन मिडकैप औंधे मुंह गिरा है। निफ्टी के मेटल और मीडिया सेक्टर ही ग्रीन इंडेक्स में हैं। इस वजह से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 80 हजार करोड़ रुपए की गिरावट आई है। मतलब बाजार खुलते ही निवेशकों के 80 हजार करोड़ रुपए डूब गए। मंगलवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों का मार्केट कैप 3,95,58,390.79 करोड़ रुपए था।

सेंसेक्स के शेयरों की स्थिति

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में गिरावट बनी है। 21 शेयरों में बढ़त है। बढ़त वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.48 फीसदी ऊपर है। अल्ट्राटेक सीमेंट 1.39 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.10 फीसदी, टाटा स्टील 0.52 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.31 फीसदी, एचसीएल टेक 0.18 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी के शेयरों की तस्वीर

निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 शेयरों में तेजी बनी है। 38 शेयरों में गिरावट है। निफ्टी के टॉप गेनरों में हिंडाल्को 1.79 फीसदी चढ़ा है। श्रीराम फाइनेंस 1.54 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.33 फीसदी, ओएनजीसी 1.10 फीसदी, एक्सिस बैंक एक फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं।

बैंक निफ्टी में भी गिरावट

बैंक निफ्टी में गिरावट आई है। यह 277.80 अंक गिरकर 47317 लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसके 12 में से 11 शेयरों में गिरावट बनी है। केवल एक्सिस बैंक में तेजी है।

प्री-ओपनिंग में कैसा था बाजार?

बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 163.92 अंक चढ़कर 74067 लेवल पर था। एनएसई का निफ्टी 101 अंकों की बढ़त के साथ 22554 लेवल पर था।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in