Ola Free Service: वीकेंड पर Ola सर्विस फ्री, इन ग्राहकों की दो दिन रहेगी मौज

Ola Free Service: इस वीकेंड ओला अपने ग्राहकों को फ्री सुविधा दे रही है। सात और आठ अक्टूबर को अपनी सर्विस के लिए ओला कोई चार्ज नहीं लेगी।
ओला कंपनी द्वारा शुरू की गई ओला पार्सल सर्विस, जिसकी सेवा दो दिन मुफ्त में ले सकते हैं।
ओला कंपनी द्वारा शुरू की गई ओला पार्सल सर्विस, जिसकी सेवा दो दिन मुफ्त में ले सकते हैं। सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। इस वीकेंड ओला अपने ग्राहकों को फ्री सुविधा दे रही है। सात और आठ अक्टूबर को अपनी सर्विस के लिए ओला कोई चार्ज नहीं लेगी। हालांकि यह लाभ ओला की पार्सल डिलीवरी सर्विस पर मिलेगा।

अपना कोई भी पार्सल मुफ्त में भेजवाएं

दरअसल, कंपनी ने 6 अक्टूबर को 'Ola Parcel' को लांच किया है। इसके साथ कंपनी ने पार्सल डिलीवरी सर्विस एरिया में भी पैर फैलाना शुरू किया। कंपनी की यह नई सुविधा बेंगलुरु में शुरू हुई है। कंपनी ने बताया कि अगले कुछ महीनों में यह सर्विस देश भर में लागू किया जाएगा। इसके लिए कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग कर रही। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल के मुताबिक कंपनी दो दिनों के लिए सर्विस को फ्री कर रही। यानी 7 और 8 अक्टूबर को आप किसी पार्सल को कहीं भी मुफ्त में भेजवा सकते हैं।

फ्री सर्विस के बाद इतने रुपए शुल्क लगेंगे

सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया- कंपनी बेंगलुरु में ओला पार्सल लांच कर रही है। भारत के लिए एक ऑल-इलेक्ट्रिक 2W लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम की शुरुआत है, जिसमें कंपनी काफी सस्ते दामों पर आपके पार्सल की डिलीवरी करेगी। सर्विस में ग्राहक को 5 किमी के लिए 25 रुपए, 10 किमी के लिए 50 रुपए, 15 किमी के लिए 75 रुपए और 20 किमी के लिए 100 रुपए देना होगा।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.