netflix-is-preparing-to-launch-livestreaming-feature
netflix-is-preparing-to-launch-livestreaming-feature

लाइवस्ट्रीमिंग फीचर शुरू करने की तैयारी में है नेटफ्लिक्स

सैन फ्रांसिस्को, 15 मई (आईएएनएस)। अपने सब्सक्राइबर की संख्या को बढ़ाने और शेयरों के दाम में आई गिरावट को थामने के मकसद से नेटफ्लिक्स लाइव स्ट्रीमिंग फीचर शुरू करने की तैयारी कर रहा है। डेडलाइन के मुताबिक, नेटफ्लिक्स अपने अनस्क्रिप्टेड शो और स्टैंडअप सीरीज से इस फीचर को शुरू करने के शुरूआती चरण में है। नेटफ्लिक्स फिर इस फीचर के जरिये लाइव वोटिंग को भी शुरू कर सकता है। वह अपने आने वाले टैलेंट शोज डांस 100 में भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह फीचर कब से शुरू हो जायेगा। हाल ही एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि नेटफ्लिक्स टीवी शो और मूवीज में एड दिखाने की योजना में तेजी लाने पर विचार कर रहा है। वह साल के अंत तक इसे शुरू कर सकता है। --आईएएनएस एकेएस/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in