musk39s-starlink-stuck-in-india-allowed-to-operate-in-brazil
musk39s-starlink-stuck-in-india-allowed-to-operate-in-brazil

मस्क के स्टारलिंक का भारत में फंसा पेंच, ब्राजील में संचालन की अनुमति मिली

नयी दिल्ली , 2 फरवरी (आईएएनएस)। एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के सैटेलाइट इंटरनेट डिविजन स्टारलिंक को भारत में अपनी सेवायें शुरू करने के लिए जरूरी अनुमोदन नहीं मिल पाया है, लेकिन इसे ब्राजील में संचालन का लाइसेंस जारी कर दिया गया है। भारत में स्टारलिंक को बिना लाइसेंस के सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की बुकिंग रोके जाने का आदेश दिया गया था,जिसके बाद भारत में स्टारलिंक के कंट्री हेड संजय भार्गव ने गत 31 दिसंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मस्क की कंपनी ने उन लोगों के पैसे भी लौटाने शुरू कर दिये, जिन्होंने उसकी सर्विस की प्री बुकिंग की थी। ब्राजील की राष्ट्रीय टेलीकम्युनिकेशन एजेंसी ने स्टारलिंक के संचालन के लिए लाइसेंस जारी करते हुए कहा कि यह कंपनी के हित में है कि वह पूरे ब्राजील में इंटरनेट की सुविधा उपभोक्ताओं को मुहैया कराये। इससे स्कूल, अस्पतालों और ग्रामीण तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों के अन्य संस्थानों को लाभ मिलेगा। मस्क ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में गत साल कहा था कि स्टारलिंक को 12 देशों में लाइसेंस मिला हुआ है और अगले 12 माह में उसके यूजर की संख्या पांच लाख के करीब होगी। अक्टूबर 2020 में स्टारलिंक ने सेवायें देनी शुरू कीं और नवंबर 2021 तक हर माह करीब 11,000 यूजर इससे जुड़ रहे थे। इसके बाद हाल में जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि दुनियाभर के 25 देशों में स्टारलिंक काम कर रहा है और इसके 1,45,000 से अधिक यूजर हैं। मस्क के मुताबिक अब स्टारलिंक के 1,469 सैटेलाइट सक्रिय हैं जिनमें से 272 ऑपरेशनल ऑर्बिट की ओर बढ़ रहे हैं। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in