MRF Share Price: एमआरएफ टायर्स का इंतजार हुआ खत्म, शेयर पहुंचा 1 लाख के पार

एमआरएफ टायर्स का लंबे समय से चस रहा इंतजार खत्म हो गया है। एमआरएफ टायर्स के शेयर 1.03% की उछाल के साथ 100300 पहुंच गया ।
MRF Share Price
MRF Share PriceMRF

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। स्टॉक एक्सचेंज पर लंबा इंतजार आज खत्म हो गया। टायर कंपनी एमआरएफ स्टॉक के शेयर लंबे समय से नर्वस नाइंटिज का शिकार रहा थे, लेकिन अब इसे पार कर लिया। बीएसई पर आज एमआरएफ के शेयर 1.37% बढ़कर 100,300 रुपये हो गए।

इसके बाद कीमत थोड़ी कमजोर हुई और फिलहाल 1.05 फीसदी पर है। नीलामी की कीमत 99976.05 रुपए है। हालांकि इसमें लगातार एक हजार रुपए की तेजी और गिरावट हो रही है। जो कि इससे पहले मई में एमआरएफ ने भी 1 लाख रुपये का आंकड़ा तोड़ा था।

MRF का शेयर 1 लाख के पार पहुंचा

एमआरएफ टायर्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का उच्चतम शेयर मूल्य 13 जून 2023 को 100,439.95 हो गया। वेलवर्थ शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग के प्रमुख तकनीकी विश्लेषक सुजीत देवधर ने एक न्यूज चैनल को बताया कि एमआरएफ का शेयर कई साल की तेजी में है और यह कारोबार से ज्यादा निवेश का दांव है।

निवेशक के लिए शुभ संकेत

जीसीएल ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट वैभव कौशिक ने कहा है कि अभी के लिए यह 95,000 रुपये के करीब मजबूत कारोबार कर रहा है।

उन्होंने कहा है कि जब तक यह 95,000 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक यह दिवाली तक बहुत जल्द 125,000 रुपये को छू सकता है। निवेशकों को इस शेयर को लेकर सकारात्मक रहना चाहिए।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in