maruti-suzuki-launches-next-generation-ertiga-mpv
maruti-suzuki-launches-next-generation-ertiga-mpv

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नेक्सट जेनरेशन की अर्टिगा एमपीवी

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को नेक्स्ट जेनरेशन की अर्टिगा एमपीवी लॉन्च की है। कंपनी के अनुसार, एमपीवी की अगली पीढ़ी एक बिल्कुल-नई नेक्स्ट-जेन के-सीरीज 1.5एल डुअल जेट, स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ डुअल वीवीटी इंजन के साथ-साथ ऑल-न्यू एडवांस्ड सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन द्वारा संचालित है। पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में उपलब्ध, यह 20.51 किमी प्रति लीटर (पेट्रोल) और 26.11 किमी प्रति किलोग्राम (सीएनजी) की माइलेज प्रदान करती है। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, हिसाशी टेकुची ने कहा, 10 साल पहले अर्टिगा का लॉन्च भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक महत्वपूर्ण क्षण था, क्योंकि इसने एक नया खंड बनाया जो 4.7 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ रहा है। नेक्स्ट जेन की अर्टिगा उन्नत प्रौद्योगिकी सुविधाओं के साथ एक नए इंजन और एक बिल्कुल नए ट्रांसमिशन के साथ आएगी। लॉन्च अर्टिगा की दसवीं वर्षगांठ का प्रतीक है जिसने देश में कॉम्पैक्ट एमपीवी सेगमेंट बनाया। देश में अब तक 7,50,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। --आईएएनएस एसकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in