market-recovers-from-sluggishness-gains-in-equities-during-early-trade
market-recovers-from-sluggishness-gains-in-equities-during-early-trade

सुस्ती से उबरा बाजार, शुरूआती कारोबार के दौरान इक्विटी में बढ़त

नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)। भारत के प्रमुख सूचकांक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 में मंगलवार को शुरूआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़े तनाव के कारण वैश्विक स्तर पर बिकवाली से सोमवार को इक्विटी पर भारी असर पड़ा है। मंगलवार सुबह 10.41 बजे सेंसेक्स 0.3 फीसदी या 139 अंक ऊपर 56,544.70 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 0.3 फीसदी या 46 अंक ऊपर 16,888.6 अंक पर कारोबार कर रहा था। बढ़त वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, श्री सीमेंट, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं। इसके विपरीत सिप्ला, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में सुबह के सत्र में गिरावट दर्ज की गई। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वी.के. विजयकुमार ने कहा, हम नहीं जानते कि यूक्रेन मुद्दा कैसे विकसित हुआ। अगर कोई राजनयिक समाधान होता है, तो बाजार एक स्मार्ट रिबाउंड को देखेगा। अगर रूस, यूक्रेन की तरफ बढ़ेगा, तो अमेरिका के नेतृत्व वाली पश्चिमी शक्तियां रूस पर तेज और आक्रामक प्रतिबंध लगा देंगी। ये रूस की अर्थव्यवस्था को अत्यधिक प्रभावित कर सकता है। इसके कारण कच्चे तेल और गैस की कीमतों में वृद्धि का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा । एफआईआई बिक्री और बाजार में सुधार ने वित्तीय मूल्यांकन को आकर्षक बना दिया है। यह लंबी अवधि के निवेशकों को एक अवसर प्रदान करेगा जो बाजार में अल्पकालिक उतार-चढ़ाव को नजरअंदाज कर सकते हैं। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in