major-relief-for-mp-farmers-now-gram-lentils-and-mustard-will-be-procured-till-may-25
major-relief-for-mp-farmers-now-gram-lentils-and-mustard-will-be-procured-till-may-25

मप्र के किसानों की बड़ी राहत, अब चना, मसूर और सरसों का उपार्जन 25 मई तक होगा

भोपाल,30 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में किसानों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है, अब चना, मसूर और सरसों का उपार्जन 25 मई तक किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना है। नई व्यवस्था में यह उपार्जन कार्य एक माह के लिए बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में शुक्रवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि कोरोना संकट को देखते हुए किसानों के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बड़ा निर्णय लिया गया है, इसमें अब चना, मसूर और सरसों का उपार्जन 25 मई तक किया जायेगा। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि ऋण वसूली के मूलधन पर लगने वाले ब्याज की राशि 31 करोड़ रुपये का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री पटेल ने फसल ऋण भुगतान की अंतिम तिथि 30 अप्रैल को बढ़ाकर 31 मई किये जाने पर मुख्यमंत्री चौहान का मध्यप्रदेश के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है। वहीं, उन्होंने किसानों से यह अपील भी की है कि वे 'मेरा गाँव कोरोना मुक्त'' अभियान में आगे बढ़कर सहयोग करें। किसान भाई अपने गाँव में ही रहें, गाँव से बाहर न जायें, खेत-खलिहानों में काम करते समय भी आवश्यक दूरी बनाकर अपना कार्य करें। आप सभी के सहयोग से ही गाँव को कोरोना मुक्त बनाया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in