lampt-finance-to-expand-retail-portfolio
lampt-finance-to-expand-retail-portfolio

एलएंडटी फाइनेंस रिटेल पोर्टफोलिया को बढ़ायेगी

चेन्नई , 2 मई (आईएएनएस)। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स ने अपने रिटेल पोर्टफोलियो को बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ दीनानाथ दुभाशी ने सोमवार को कहा कि कंपनी रिटेल पोर्टफोलियो को बढ़ाने के साथ ही कुछ सेक्टर में अपना एक्सपोजर घटायेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी इसके लिये अपने रिटेल पोर्टफोलियो को बढ़ाने के साथ ही दूसरों के रिटेल लोन पोर्टफोलियो को भी खरीदेगी। उन्होंने कहा कि एलएंडटी फाइनेंस की योजना 2026 तक रिटेल लोन पोर्टफोलियो को बढ़ाकर करीब 80 प्रतिशत तक करने की है। कंपनी ने अपने ग्राहकों का डाटा जमा किया है और एनालिटिक्स के माध्यम से उन्हें अन्य उत्पाद बेचे जायेंगे। गत वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का रिटेल लोन पोर्टफोलियो 45,084 करोड़ रुपये का था जबकि कंपनी का कुल पोर्टफोलियो साइज 88,341 करोड़ रुपये है। दुभाशी ने बताया कि कंपनी रियल एस्टेट परियोजनाओं को पूरा करने के लिये कुछ प्रमोटर को लाना चाह रही है। कंपनी इंफ्रा परियोजनाओं के लिये इक्वि टी पार्टनर लाने पर भी विचार कर रही है। उन्होंने मीडिया को बताया कि पिछले दो साल में कंपनी का फोकस रियल एस्टेट परियोजनाओं को पूरा करने पर रहा है। अगर कोई मौजूदा प्रमोटर परियोजना पूरी नहंी कर पाता तो कंपनी परियोजना पूरी करने के लिये दूसरे नये प्रमोटर तलाशती है। दुभाशी ने बताया कि रियर एस्टेट सेक्टर में कंपनी का एक्सपोजर 11,000 करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा कि इंफ्रा परियोजनाओं के मामले में उनकी कंपनी इक्वि टी पार्टनर ढूंढ रही है ताकि कंपनी को अपना पैसा न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि इंफ्रा प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण है लेकिन इसमें कंपनी की फंडिंग सीमित रहेगी। कंपनी अब एसेट लाइट मॉडल को अपनाना चाहती है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in