laid-off-600-employees-due-to-poor-performance-cars24
laid-off-600-employees-due-to-poor-performance-cars24

खराब प्रदर्शन के कारण 600 कर्मचारियों की छंटनी की: कार्स24

नयी दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। सेकंड हैंड कारों की खरीद-बिक्री करने वाले ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म कार्स24 ने गुरुवार को कहा कि उसने खराब प्रदर्शन के आधार पर करीब 600 कर्मचारियों की छंटनी की है। कंपनी ने कहा कि उसने खर्च में कटौती के लिये छंटनी नहीं की है। उसने विज्ञप्ति में कहा है कि यह छंटनी कारोबार का हिस्सा है। हर साल प्रदर्शन के आधार पर कर्मचारियों की छंटनी होती है। कार्स24 में करीब नौ हजार लोग काम करते हैं और उसके मुताबिक उसका कारोबार भारत के अलावा, मिडल ईस्ट, आस्ट्रेलिया और दक्षिणपूर्व एशिया में भी बढ़ रहा है। कंपनी ने कहा है कि वह वैश्विक स्तर पर और भर्तियां करने की तैयारी कर रही है। गत साल दिसंबर में ही कंपनी ने 40 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई थी। उस वक्त कंपनी की वैल्यूएशन 3.3 अरब डॉलर थी। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in