Share Market Update: आज रिलायंस समेत इन 10 शेयरों पर रखें नजर, वजह है दमदार

Buzzing Shares: रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं। इस कारण इन कंपनियों के शेयरों पर नजर बनाए रखना जरूरी है।
शेयर बाजार अपडेट।
शेयर बाजार अपडेट।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। घरेलू शेयर बाजार में दो दिनों से तेजी है। आज सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त पर खुला है। निफ्टी बैंक में अच्छी बढ़त है। यह 48 हजार के लेवल पर कारोबार कर रहा है। बीएसई का सेंसेक्स 400.32 अंकों की उछाल के साथ 74048 के लेवल पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 110.65 अंकों की बढ़त के साथ 22447 लेवल पर खुला है। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस साल की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी का मुनाफा बढ़ने की खबर से इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल था। आज भी कई कंपनियों के नतीजे आएंगे, जिससे इनके शेयर में काफी हलचल दिखेगी।

टाटा

आज टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा एलेक्सी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशिनें यल सर्विसेज, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, 360 वन WAM, साइएंट DLM, हुहतामाकी इंडिया, एलकेपी सिक्योरिटीज, नेल्को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

विप्रो

आईटी कंपनी की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी सिंक्रोनी ग्लोबल एसडीएन बीएचडी को सोमवार से भंग किया गया है।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स

महिंद्रा लॉजिस्टिक्सको इस साल की मार्च तिमाही में 11.9 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। बीते साल इस तिमाही में कंपनी को 20 लाख रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी की आय मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ी है। यह 1450.8 करोड़ रुपए हो गया है।

आईनॉक्सविंड

इस कंपनी के अनुसार उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 25 अप्रैल (गुरुवार) को बैठक होगी। उसमें बोनस इशू जारी करने पर विचार किया जाएगा।

हीरो मोटोकॉर्प

कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर अरुण जौरा ने पद से इस्तीफा दिया है। उनका कंपनी में आखिरी दिन 30 अप्रैल को होगा। वह जनवरी 2022 में इस कंपनी से जुड़े थे। कंपनी ने बताया कि जौरा के बाद अब विक्रम कस्बेकर नए CTO होंगे।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स

कंपनी के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बिजनेस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रविंद्र सिंह नेगी ने पद से इस्तीफा दिया है। उनका कंपनी में आखिरी दिन 29 मई को होगा।

पीएसपी प्रोजेक्ट्स

कंपनी का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट इश्यू 22 नवंबर को खुला है। इसके लिए 682.59 रुपए प्रति शेयर काफ्लोर प्राइस है।

तेजस नेटवर्क्स

कंपनी ने मार्च तिमाही में 146.8 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। बीते साल इसी तिमाही में कंपनी 11.5 करोड़ रुपए के शुद्ध घाटे में थी। इस दौरान कंपनी की आय 343.3 फीसदी बढ़कर 1326.88 करोड़ रुपए रही।

पटेल इंजीनियरिंग

इस कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी ने 22 अप्रैल को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च किया है। इसके लिए 59.50 रुपए प्रति शेयर काफ्लोर प्राइस तय किया है। QIP का साइज 400 करोड़ रुपए हो सकता है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in