karnataka-tops-in-fdi-in-last-quarter-bommai
karnataka-tops-in-fdi-in-last-quarter-bommai

एफडीआई के मामले में पिछली तिमाही में अव्वल रहा कर्नाटक : बोम्मई

बेंगलुरु, 22 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि देश में गत तिमाही के दौरान सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया और कर्नाटक इस मामले में सभी राज्यों में अव्वल रहा। विश्व आर्थिक मंच के दावोस में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जाने से पहले बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, हमें इस बात पर गर्व है। मैं कई बड़े कारोबारियों और उद्योग जगत के नामचीन लोगों से मिलने वाला हूं। उन्होंने बताया कि उनमें से कई कारोबारियों ने कर्नाटक में निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई है। मुझे विश्वास है कि निवेश आकर्षित करने के हमारे प्रयासों का अच्छा परिणाम मिलेगा। कर्नाटक में नवंबर में आयोजित किए जाने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिखर सम्मेलन में की गई बातचीत राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने में काफी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार शिखर सम्मेलन सिर्फ एमओयू पर हस्ताक्षर करने तक सीमित नहीं होगी। एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद उद्योग स्थापित करने की दिशा में पहल भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के कुछ मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी जा रहे हैं। --आईएएनएस एकेएस/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in