itc-to-invest-in-bluepin-technologies-pvt-ltd
itc-to-invest-in-bluepin-technologies-pvt-ltd

आईटीसी ब्लूपिन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में करेगी निवेश

कोलकाता, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। मदर और बेबी केयर श्रेणी में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिये आईटीसी ब्लूपिन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करेगी। माइलो ब्रांड ब्लूपिन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का है। आईटीसी ने इस कंपनी की दस फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव दिया है। आईटीसी ने पहले मदर स्पर्श बेबी केयर प्राइवेट लिमिटेड में भी निवेश की घोषणा की थी। मदर एंड बेबी केयर श्रेणी में आईटीसी का यह दूसरा बड़ा निवेश होगा। माइलो की स्थापना 2017 में हुई थी। यह पर्सनलाइज्ड कंटेट और एक्टिव कम्युनिटी के अलावा पर्सनल केयर प्रोडक्ड भी ऑफर करता है। आईटीसी के पर्सनल केयर प्रोडक्टस बिजनेस के सीईओ समीर सत्पती ने कहा कि बहुत ही कम समय में माइलो एक ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को विकसित कर लिया है, जहां लोग हर रूप में शामिल होते हैं। ब्लूपिन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ विनीत गर्ग ने कहा कि हमें खुसी है कि आईटीसी ने माइलो ब्रांड और कम्युनिटी पर अपना भरोसा जताया है। हमें भरोसा है कि यह साझेदारी कारोबार बढ़ाने में मदद करेगी। माइलो के प्रोडक्ट की रेंज बहुत विस्तृत है। माइलो केयर , माइलो एसेंसियल, माइलो वेदा, माइलो केयर अलग अलग तरह के प्रोडक्ट ऑफर करते हैं। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in