intrijink-acquires-robotics-software-company-vicarius
intrijink-acquires-robotics-software-company-vicarius

इन्ट्रिजिंक ने रोबोटिक साफ्टवेयर कंपनी विकेरियस का किया अधिग्रहण

सैन फ्रांसिस्को, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। अल्फाबेट की इकाई इन्ट्रिजिंक ने अमेरिका स्थित रोबोटिक सॉफ्टवेयर कंपनी विकेरियस का अधिग्रहण किया है। यह सौदा कितने में हुआ है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। एआई और रोबोटिक इंटेलिजेंस कंपनी विकेरियस ने अमेजन के जेफ बेजोस, एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग और सैमसंग से 25 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटायी थी। इंन्ट्रिजिंक के सीईओ वेंडी टैन व्हाइट ने कहा कि एक दशक से भी अधिक समय से विकेरियस अपने विजनरी ग्राहकों, मजबूत टीम की बदौलत इंटेलिजेंट रोबोटिक्स और एआई के क्षेत्र में नया काम कर रही है। विकेरियस के सीटीओ दिलीप जॉर्ज के साथ की एक छोटी टीम डीपमाइंस रिसर्च टीम को ज्वाइन करेगी। व्हाइट ने कहा कि विकेरियस के सीईओ स्कॉट फिनीक्स, इंजीनियर्स, रोबोटिक्स के विशेषज्ञों और पेशवरों का इंन्ट्रिजिंक की टीम में स्वागत है। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि हमारे संयुक्त प्रयासों ने इस उद्योग की समस्याओं का समाधान ज्यादा तेजी से होगा और हमारे साझा मिशन को हासिल करने की दिशा में गति आयेगी। --आईएएनएस एकेएस/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in