Stock Market Update: इंटरनेशनल मार्केट रहा सपाट, एशियाई बाजार पड़ा कमजोर

नैस्डेक 203.27 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,910.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.11 प्रतिशत टूटकर 4,117.86 अंक के स्तर पर रहा है।
Stock Market Update: इंटरनेशनल मार्केट रहा सपाट, एशियाई बाजार पड़ा कमजोर

नई दिल्ली, एजेंसी। ग्लोबल मार्केट से गुरुवार को मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया के बाजारों में शुरुआती कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, यूएस फ्यूचर्स गुरुवार मामूली तौर पर रिकवर करता नजर आ रहा है। इसके पहले पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। वहीं यूरोपीय बाजारों ने भी पिछले सत्र के दौरान मिलाजुला कारोबार किया था।

नैस्डेक 203.27 अंक की गिरावट के साथ 11,910.52 अंक के स्तर पर हुआ बंद

पिछले सत्र के कारोबार के दौरान नैस्डेक 203.27 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,910.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.11 प्रतिशत टूटकर 4,117.86 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। इसके अलावा डाओ जोंस 207.68 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,949.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

AI चैटबॉट के कारण टेक शेयरों में आई गिरावट

गूगल ने एआई चैटबॉट का प्रदर्शन किया था। इस इवेंट के बाद से ही टेक शेयरों में गिरावट का रुख बन गया। अल्फाबेट के शेयरों में करीब 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह दूसरी बड़ी टेक कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट का रुख बना। इसी बीच डिज्नी ने अपने करीब 7,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है।

फिच ने अमेरिका के ग्रोथ रेट में भी गिरावट आने की आशंका जताई

बिजनेस एकस्पर्ट की मानें तो अमेरिका में अभी ब्याज दरों में भी और बढ़ोतरी की जा सकती है, ताकि महंगाई पर पूरी तरह से काबू किया जा सके। लेकिन इसकी वजह से ग्लोबल एजेंसी फिच ने अमेरिका के ग्रोथ रेट में भी गिरावट आने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि इन सभी वजहों से पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट लगातार दबाव में काम करता नजर आया।

FTSE इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ

यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मिली जुली स्थिति बनी रही। यूरोपीय बाजार के दो इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि एक में गिरावट दर्ज की गई। एफटीएसई इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स ने भी 91.17 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,412.05 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,119.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

SGAX निफ्टी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,852 अंक के स्तर पर

एशियाईबाजारों में भी आमतौर पर दबाव का रुख बना हुआ है। एशिया के तीन बाजारों को छोड़ कर शेष सभी बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,852 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 84.19 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 27,522.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

KOSPI इंडेक्स में 0.03 प्रतिशत की गिरावट

वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी 0.81 प्रतिशत टूट कर 3,361.11 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.13 प्रतिशत गिर कर 15,598.21 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,664.68 अंक के स्तर पर और कोस्पी इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,482.91 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

HANG SENG इंडेक्स में 0.35 प्रतिशत की मजबूती

हैंग सेंग इंडेक्स 75.46 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,358.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.61 प्रतिशत की उछाल के साथ फिलहाल 3,252.02 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। वही जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,943.23 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in