international-anti-drug-day-celebrated-in-fakiragram
international-anti-drug-day-celebrated-in-fakiragram

फकीराग्राम में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस

कोकराझार (असम), 26 जून (हि.स.)। कोकराझार जिला के फकीराग्राम थाना प्रांगण में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स विरोधी दिवस के मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। फकीराग्राम थाना नागरिक समिति के अध्यक्ष डॉ परेश चंद्र राय की अध्यक्षता में आयोजित सभा में फकीराग्राम थाना प्रभारी अजय कुमार साहा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कृष्ण चंद्र नाथ, समाजसेवी फखरुद्दीन अहमद, स्वागत, कल्पज्योति और रॉबिनहुड आर्मी एनजीओ के सभी सदस्य उपस्थिति थे। सभा में सभी अतिथियों ने ड्रग्स से न केवल शारारिक हानि बल्कि, सामाजिक बुराई पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा फकीराग्राम थाना नागरिक समिति के अध्यक्ष ने सभी का आह्वान किया कि समाज ड्रग्स मुक्त रखने के लिये कोशिश करे और पुलिस कि सहायता करे। फकीराग्राम थाना प्रभारी ने सभी का आह्वान किया कि अगर समाज में न केवल ड्रग्स बल्कि, किसी भी प्रकार के अपराध होता हुआ देखे तो तुरंत हमें सूचना दें। पुलिस सदैव आपकी सेवा के लिये तैयार है। बस पुलिस की यह आकांक्षा हैं कि समाज को सभी प्रकार से अपराध मुक्त रखा जाये। सभा के अंत में फकीराग्राम थाना परिसर से फकीराग्राम की मुख्य सड़क पर समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से एक मानव श्रृंखला बनाकर इस कार्यकर्म का समापन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in