industrial-production-declined-36-percent-in-february
industrial-production-declined-36-percent-in-february

औद्योगिक उत्पादन फरवरी महीने में 3.6 फीसदी घटा

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच फरवरी महीने में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले साल फरवरी महीने में आईआईपी में 5.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने सोमवार को ये जानकारी दी है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि फरवरी, 2021 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) 129.4 पर रहा है, जो फरवरी, 2020 की तुलना में 3.6 फीसदी कम है। एनएसओ द्वारा जारी आईआईपी आधारित आंकड़ों के मुताबिक फरवरी, 2021 में विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन 3.7 फीसदी घटा है। वहीं, खनन क्षेत्र के उत्पादन में 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि बिजली का उत्पादन 0.1 फीसदी बढ़ा है। वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-फरवरी अवधि के दौरान आईआईपी में 11.3 फीसदी की गिरावट रही है, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में इसमें एक फीसदी की वृद्धि हुई थी। गौरतलब है कि औद्योगिक उत्पादन पर पिछले साल मार्च से कोविड-19 महामारी का असर पड़ा है। उस वक्त इसमें 18.7 फीसदी की गिरावट आई थी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in