indigo39s-troubles-increase-dgca-will-issue-show-cause-notice
indigo39s-troubles-increase-dgca-will-issue-show-cause-notice

इंडिगो की मुश्किलें बढ़ीं, डीजीसीए जारी करेगा कारण बताओ नोटिस

नयी दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) रांची एयरपोर्ट पर गत सात मई को एक दिव्यांग बच्चे को बोर्डिग नहीं करने देने के मामले में विमानन कंपनी इंडिगो के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करेगा। डीजीसीए ने वक्तव्य जारी करते हुये कहा है कि इस घटना के परिप्रेक्ष्य में इंडिगो के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला लिया गया है। इंडिगो को यह बताना होगा कि आखिर क्यों उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाये। डीजीसीए ने इस मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। गत सात मई को रांची एयरपोर्ट पर इंडिगो के कर्मचारियों ने रांची से हैदराबाद जाने वाले विमान में एक दिव्यांग बच्चे को बोर्डिग नहीं करने दी थी। विमानन कंपनी का तर्क था कि वह बच्चा दहशत में था। विमान में बच्चा और उसके माता-पिता सवार नहीं हो पाये थे। डीजीसीए ने कहा है कि इंडिगो को 26 मई तक लिखित जवाब देने और निजी रूप से अपना पक्ष करने का अवसर दिया गया है। इंडिगो का पक्ष सुनने के बाद ही कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जायेगी। इंडिगो की इस हरकत की नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कटु आलोचना करते हुये कहा था कि इस तरह के बर्ताव को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा था कि किसी भी इंसान को इस तरह की स्थिति से गुजरना नहीं चाहिये और वह खुद इस मामले की जांच करेंगे, जिसके बाद कार्रवाई की जायेगी। इंडिगो के सीईओ रंजोय दत्ता ने कहा है कि पूरे मामले की समीक्षा के बाद कंपनी को लगता है कि उसने कठित परिस्थितियों में सबसे बेहतर निर्णय लिया। --आईएएनएस एकेएस/एमएसए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in