india-australia-sign-economic-cooperation-and-trade-agreement
india-australia-sign-economic-cooperation-and-trade-agreement

भारत, ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को एक वर्चुअल समारोह में भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (इंडऑस ईसीटीए) पर हस्ताक्षर किए। जिसके बाद समझौते में वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार को बढ़ाने की परिकल्पना की गई है। वर्चुअल हस्ताक्षर समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन ने भाग लिया। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, इंडऑस ईसीटीए व्यापार के लिए बाधाओं को दूर करेगा और दोनों देशों के लिए वस्तुओं और सेवाओं दोनों में अवसरों को खोलेगा। यह उम्मीद है कि अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार मौजूदा 27 अरब डॉलर से बढ़कर लगभग 45-50 अरब डॉलर हो जाएगा। कपड़ा, फार्मास्यूटिकल्स, आतिथ्य, रत्न और आभूषण और आईटी जैसे क्षेत्रों में बड़ी संभावनाएं हैं, जिससे दोनों देशों में भारी रोजगार पैदा हो रहा है। --आईएएनएस आरएचए/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in