Share Market Update: ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से दबाव में ग्लोबल मार्केट

बुधवार का दिन विश्न बाजार के लिए कुछ खास नहीं रहा है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर ग्लोबल मार्केट में साफ देखा जा सकता है।
Share Market Update: ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से दबाव में ग्लोबल मार्केट

नई दिल्ली, एजेंसी। ग्लोबल मार्केट में आज निगेटिव माहौल नजर आ रहा है। अभी तक वॉल स्ट्रीट से लेकर एशियन मार्केट तक बिकवाली का जोरदार दबाव है। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट एक प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी 1.25 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई थी। आज एशियाई बाजारों के सेंटीमेंट्स भी खराब नजर आ रहे हैं। भारत के अलावा एशिया के नौ बाजारों में से सात में आज कारोबार हो रहा है। इन सबके सूचकांक फिलहाल दबाव के साथ लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।

नैस्डेक में 132.09 अंक की गिरावट

पिछले सत्र के कारोबार के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक भारी गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 367.17 अंक यानी 1.08 प्रतिशत टूट कर 33,684.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,119.58 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 132.09 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,080.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

जानकारों का मानना है कि अमेरिका में लगातार गहराते बैंकिंग संकट की वजह से नेगेटिव सेंटीमेंट्स बने हुए हैं। इसके साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को लेकर आज फैसला करने वाला है। माना जा रहा है कि ब्याज दरों में एक बार फिर 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। इस आशंका की वजह से भी वॉल स्ट्रीट में पिछल सत्र के कारोबार के दौरान दबाव का माहौल बना रहा।

ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका

यूरोपीय बाजार के निवेशकों की भी नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के साथ ही यूरोपीय सेंट्रल बैंक के फैसले पर टिकी रहने वाली है। यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी इसी हफ्ते ब्याज दरों को लेकर नया ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि महंगाई पर काबू पाने के लिए यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का तरीका अपना सकता है। इसी आशंका की वजह से पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रुख बना रहा।

डीएएक्स इंडेक्स में195.44 अंक की गिरावट

एफटीएसई इंडेक्स 97.54 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,773.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 108.30 अंक यानी 1.47 प्रतिशत फिसल कर 7,383.20 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 195.44 अंक यानी 1.24 प्रतिशत टूट कर 15,726.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

हैंग सेंग इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई

एशियाई बाजारों में भी आज कमजोरी का रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी 74.50 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,146 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.89 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,252.93 अंक के स्तर पर बना हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ये सूचकांक 278.35 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,555.46 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 89.78 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,546.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.87 प्रतिशत टूट कर 2,502.47 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.92 प्रतिशत गिरकर 1,514.43 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 76.42 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6786.88 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in