in-mp-vyapam-recovered-one-thousand-crores-from-examination-fees-in-10-years
in-mp-vyapam-recovered-one-thousand-crores-from-examination-fees-in-10-years

मप्र में व्यापम ने 10 साल में परीक्षा फीस से वसूले एक हजार करोड़

भोपाल, 15 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी में भर्ती एवं षिक्षण संस्थानों में प्रवेश परीक्षाओं की जिम्मेदारी निभाने वाली सरकारी एजेंसी व्यापम (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) परीक्षा फीस के जरिए 10 साल में एक हजार करोड़ से ज्यादा की रकम वसूल की, इसमें उसे पांच सौ करोड़ से ज्यादा की आमदनी हुई। विधानसभा में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा पूछे गए लिखित सवाल के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि व्यापमं द्वारा बीते 10 साल में आयोजित परीक्षाओं में फीस के जरिए 1046 करोड़ रुपए वसूले जबकि व्यापम का सभी तरह का खर्च सिर्फ 502 करोड़ हुआ। जीतू पटवारी के प्रश्न का जबाब देते हुए मंत्री ने बताया कि व्यापम (पीईबी) के पांच अलग-अलग बैंक खातों में 404 करोड़ से अधिक की राशि जमा है। पटवारी का कहना है कि प्रदेश में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं में हर साल लाखों बेरोजगार शामिल होते हैं। इससे प्रदेश में बेरोजगारी का भी पता चलता है। 2017 में व्यापमं ने 15 परीक्षाएं ली, जिनमें 36 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। व्यापम ने सबसे ज्यादा फीस पटवारी, पुलिस, जेल प्रहरी, शिक्षक भर्ती की परीक्षा के नाम पर वसूली। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की ओर से कहा गया है कि सरकार द्वारा विधानसभा में व्यापम की कमाई के जो आंकड़े पेश किए हैं, उसके अनुसार यदि परीक्षा फीस में 50 फीसदी कटौती की जाती है फिर भी व्यापम फायदे में रहेगा। क्योंकि व्यापम सभी तरह की परीक्षाएं निजी एजेंसियों के जरिए आयोजित कराती है। जिसके एवज में हर साल करोड़ों रुपए का भुगतान होता है। पिछले 10 साल की फीस वसूली के अनुसार व्यापम हर साल 45 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमा रहा है। जबकि हर साल औसत खर्च 41 करोड़ है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in