ilampfs-sells-its-35-per-cent-stake-in-warora-chandrapur-ltd
ilampfs-sells-its-35-per-cent-stake-in-warora-chandrapur-ltd

आईएलएंडएफएस ने वरोरा चंद्रपुर लिमिटेड में अपनी 35 फीसदी हिस्सेदारी बेची

नयी दिल्ली , 4 फरवरी (आईएएनएस)। कर्ज के भारी बोझ तले दबी कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) ने वरोरा चंद्रपुर बल्लारपुर टॉल रोड लिमिटेड (डब्ल्यूसीबीटीआरएल) में अपनी 35 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की शुक्रवार को घोषणा की। डब्ल्यूसीबीटीआरएल में आईएल एंड एफएस की हिस्सेदारी को विश्वराज इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड (वीआईएल) ने खरीदा है। इस सौदे के तहत वीआईएल पर डब्ल्यूसीबीटीआरएल के 306 करोड़ रुपये के कर्ज की देनदारी होगी और इससे आईएल एंड एफएस समूह के बकाये में छह करोड़ रुपये कम होंगे तथा 12 करोड़ रुपये के शेयर मिलेंगे। इस तरह इस सौदे से आईएल एंड एफएस का 324 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान हो जायेगा, जो अक्टूबर 2018 में करीब 99 हजार करोड़ रुपये था। इस सौदे के लिए आईटीएनएल सीओसी और एनसीएलटी से अनुमोदन मिल चुका है। कंपनी के बयान के अनुसार, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और इंडिया इंफ्रास्ट्रक्च र फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने भी इस बिक्री को हरी झंडी दिखा दी है। गौरतलब है कि आईएल एंड एफएस की सहायक कंपनी आईटीएनएल की डब्ल्यूसीबीटीआरएल में 35 फीसदी हिस्सेदारी थी और शेष 65 हिस्सेदारी वीआईएल और उसकी सहयोगी कंपनी दिवा मीडिया की थी। डब्ल्यूसीबीटीआरएल ने 689 करोड़ रुपये की लागत से महाराष्ट्र में 64 किलोमीटर लंबी वरोरा, चंद्रपुर और बल्लारपुर को जोड़ने वाली एक चार लेन वाली राजमार्ग परियोजना का निर्माण किया था। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in