SIP Investment Tips: आज 1000 रुपये महीने की SIP शुरू करेंगे तो रिटायरमेंट तक कितना कमा लेंगे आप?

SIP Investment Tips: करोड़पति (Crorepati) बनना है तो कुछ पैसे निवेश करना पड़ेगा। कोई प्रोडक्ट या इंस्ट्रूमेंट नहीं खरीदना है।
एसआईपी निवेश।
एसआईपी निवेश।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। करोड़पति (Crorepati) बनना है तो कुछ पैसे निवेश करना पड़ेगा। कोई प्रोडक्ट या इंस्ट्रूमेंट नहीं खरीदना है। न शेयर बाजार (Stock Market) में लगाना है। एसआईपी (SIP) ऐसा टूल है, जिसके जरिए लंबी अवधि में करोड़पति बनने का लक्ष्य पूरा कर सकते हैं। लंबी अवधि में निवेश का फायदा है, क्योंकि इसमें कम्‍पाउडिंग के जरिए मोटा रिटर्न कमाया जा सकता है। आप भी भविष्य के ल‍िए सुरक्ष‍ित न‍िवेश करना चाहते हैं तो न‍िवेश शुरू कर सकते हैं।

छोटे निवेश से बना सकते हैं बड़ा फंड

आप न‍ियम‍ित छोटे न‍िवेश से बड़ा फंड बना सकते हैं। यहां हम बताएंगे क‍िस तरह आप छोटे निवेश से बड़ा फंड (Large Fund With Small Investment) बना सकते हैं। हम आपको 1000 रुपए महीने के प्‍लान की जानकारी दे रहे हैं। हर महीने एक हजार रुपये की बचत करना बड़ी बात नहीं है। आप म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में न‍िवेश कर सकते हैं। 1000 रुपए के एसआईपी से आप करोड़पत‍ि तक का सफर तय कर सकते हैं। हम बताते हैं कि 1000 रुपए से 2 करोड़ का फंड कैसे तैयार होगा? आपको हर महीने 1000 रुपए निवेश म्‍यूचुअल फंड में करना है। कुछ वर्षों में कई म्‍यूचुअल फंड ने 20 फीसदी या इससे भी अधिक रिटर्न दिया है।

एसआईपी कैलकुलेटर से समझें निवेश और रिटर्न।
एसआईपी कैलकुलेटर से समझें निवेश और रिटर्न।रफ्तार।

20 साल में 2.4 लाख रुपए करेंगे जमा

हर महीने 1000 रुपए का न‍िवेश करना होगा। इसे 20 साल तक जमा करने पर आप 2.4 लाख रुपए जमा करते हैं। 20 साल में सालाना 15 फीसदी रिटर्न पर फंड बढ़कर 15 लाख 16 हजार रुपए होगा। 20 फीसदी सालाना र‍िटर्न की बात करें तो फंड बढ़कर 31.61 लाख रुपए हो जाएगा।

30 वर्ष के न‍िवेश पर 2 करोड़ से ज्यादा मिलेंगे

एसआईपी (SIP Calculator) से समझें हर महीने 1000 रुपए न‍िवेश करते हैं तो 20 फीसदी के सालाना र‍िटर्न से मैच्‍युर‍िटी पर 86.27 लाख का फंड मिलेगा। अगर, यही अवधि 30 साल हुई तो 20 फीसदी रिटर्न से 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार रुपए का फंड तैयार होगा। म्‍यूचुअल फंड पर न‍िवेशक को कम्‍पाउंडिंग का लाभ मिलता है। इसमें हर महीने निवेश की सुविधा होती है। यही कारण है छोटी र‍कम के निवेश पर बड़ा फंड मिलने की उम्‍मीद रहती है।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in