Share Market Opening: शेयर बाजार में हिंडाल्को टॉप गेनर बनकर उभरा, जानें सेंसेक्स शेयरों की चाल

Share Market Live: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की आज शुरुआत मामूली तेजी पर हुई। सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त का हरा निशान दिख रहा है।
शेयर बाजार की ओपनिंग।
शेयर बाजार की ओपनिंग।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की आज शुरुआत मामूली तेजी पर हुई। सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त का हरा निशान दिख रहा है। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 67.60 अंक चढ़कर 73162 के लेवल पर खुला है। एनएसई (NSE) का निफ्टी 22214 लेवल पर खुला है। हिंडाल्को सबसे बड़ा टॉप गेनर बनकर उभरा है।

Sensex के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में मजबूती दिख रही है। 12 शेयरों में गिरावट है। टॉप गेनरों में बीईएल 1.39 फीसदी, भारती एयरटेल 1.37 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.24 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.92 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं। टॉप लूजर में अपोलो हॉस्पिटल्स 1.57 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.04 फीसदी, विप्रो 0.87 फीसदी की गिरावट पर है।

BSE का एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो

बीएसई (BSE) पर सुबह 9.30 बजे 2998 शेयरों में कारोबार कर रहा है। इसमें से 1695 शेयर चढ़े हैं। 1195 शेयरों में गिरावट दिख रही है। 108 शेयर बिना बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर 102 शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 58 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in